Switchgear in Hindi | What is Switchgear Best Types

Switchgear, lt switchgear, switchgear and protection, switchgear meaning, Switchgear components, Low voltage switchgear, Medium voltage switchgear, High voltage switchgear, Switchgear Kya Hote Hain, Switchgear ki Prakar kaun kaun si hai, Switchgear kitne type ke Hote Hain,

Switchgear in Hindi | What is Switchgear Best Types

Switchgear in Hindi – Electricity की बात करे तो Electricity को बनाने से लेके इसके Transmission और Distribution तक बहुत सी जगह Safety की जरुरत होती है, यह Distribution चाहे छोटे स्तर जैसे कि गाँव या कस्बे को Electricity पहुंचानी हो, या फिर बड़े स्तर पे जैसे किसी इंडस्ट्री को Electricity पहुंचानी हो, सभी जगह एक सुरक्षित वातावरण की जरुरत होती है। या फिर ये कहें कि Electricity को सुरक्षित तरीके से बनाने से लेके सुरक्षित तरीके से Transmission के द्वारा Distribution करने के लिए जिन उपकरणों की जरूरत पड़ती है, उन सभी उपकरणों को हम Switchgear बोल सकते है।

Electrical Switchgear ऐसे उपकरण होते है जो किसी Electrical लाइन (नेटवर्क) की  Switching, Controlling तथा लाइन (नेटवर्क) की प्रोटेक्शन यानि सुरक्षा के लिए  प्रयोग में  लाए जाते हैं वे सभी उपकरण Electrical Switchgear कहलाते हैं। इसके लिए दो तरह के पुर्जों (Component) का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे पावर कंडक्टिंग डिवाइस (Power Conducting Device) और नियंत्रण प्रणाली घटक (Control System Component) होते हैं।  इनमें सभी Electrical Switch, Circuit Breaker, Relay, Current Transformer (CT), Voltage Transformer (PT), Fuse,  Isolator, Arrester, Control Panel आदि सभी Electrical उपकरण होते है।

आज के समय जब इतने बड़े स्तर पर लगातार Electrical Power Supply की जरूरत पड़ती है तो इसी कारण Electrical Switchgear की आवश्यकता भी बहुत बढ़ जाती है। जिससे Electrical Power Supply में किसी भी तरह की बाधा या रूकावट को पहले ही रोका जा सके, इसके लिए ही इन उपकरणों (Electrical Switchgear) को Electrical Power Supply के दौरान अलग-अलग जगहों जहां जिसकी जरूरत हो उस उपकरण को लगाया जाता है।

Electrical Switchgear की विशेषताए

अगर  Electrical Switchgear की विशेषताओं की बात करें तो वे कुछ इस प्रकार हैं।

  1. Electrical Switchgear सिस्टम बहुत ही तेजी के साथ Operation करता है जिससे Electrical Power Supply की प्रोटेक्शन बहुत अछे से होती है।
  2. जब किसी Electrical Circuit में कहीं पे भी फ़ाल्ट जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है तो ये Switchgear पूरी तरह से Electrical Circuit को प्रोटेक्ट करता है इसलिए Switchgear बहुत ही Reliable सिस्टम होता है।
  3. Electrical Power Supply किसी भी Circuit या सिस्टम में अगर कोई भी खराबी आती है तो ऐसे में Switchgear, फॉल्ट वाले सिस्टम या Circuit को चालू सिस्टम से अलग करने में सक्षम होते हैं।
  4. Electrical Switchgear सिस्टम Automatic काम करने मे सक्षम होता है।
  5. Automatic Electrical Control System के फेल होने पर Switchgear से आसानी से मैनुअल कंट्रोल किया जा सकता है।

Switchgear के प्रकार (Types of Switchgear in Hindi)

जब Switchgear के Types की बात आती है तो इनको कई भागों में बांटा  जा सकता है जो कि निम्नलिखित हैं।

Transformer oil name | Types of Transformer oil

Voltage Level के आधार पर

  • कम वोल्टेज (Low Voltage)
  • मध्यम वोल्टेज (Medium Voltage)
  • उच्च वोल्टेज (High Voltage)

रोधक सामग्री के आधार पर (Insulation Material)

  • एयर
  • गैस
  • तेल
  • Vacuum

करंट के आधार पर (Acc. to Current)

  • AC
  • DC

निर्माण के आधार पर (Construction)

  • Indoor
  • Outdoor
  • इंडस्ट्रियल

KHAITAN AVAANTE KA-2013 1200 Watt 3-Rod Halogen Heater




इससे अलग भी कई तरह के Switchgear का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनमे से मुख्य Switchgear, Voltage  के आधार पर होते है तो हम यहां पे उसके बारे में अच्छे से आपको बताते हैं।

Voltage Level आधारित Switchgear in Hindi 

  • कम वोल्टेज (Low Voltage)
  • मध्यम वोल्टेज (Medium Voltage)
  • उच्च वोल्टेज (High Voltage)

E-Book All Type Electrical Motor Starters and other Electrical Knowledge in Hindi

यहां से मोटर स्टार्टर के सभी तरीको के साथ इलेक्ट्रिकल सर्किट जैसे 2 way स्विच, हाई मास्ट कनेक्शन आदि बड़ी आसानी से सीख के आप भी एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। इस eBook में आपको Electrical Thumb Rules, Basic of Starter, How to Select Contactor for Star Delta Motor starter, Single Phase Starter, DOL, Star Delta Starter, Star Delta Starter Reverse Forward, Contactor Wire MCB Selection, Two Way Switch Connection, High Pressure Sodium / Mercury Vapour Lamp के साथ साथ इलेक्ट्रिकल कि अन्य बहुत सी जानकारी मिलेगी, जो आपके बहुत काम आने वाली है।

कम वोल्टेज Switchgear in Hindi (Low Voltage Switchgear)

जो Electrical पावर सिस्टम 1 kV के Voltage लेवल के साथ उपयोगी रहता है वह Low Voltage Electrical Switchgear कहलाता है। Low Voltage Electrical Switchgear सिस्टम में उपयोग होने वाले सभी उपकरण Low Voltage डिवाइस होते है जैसे कि:-

  • Switch,
  • Circuit Breaker,
  • Fuse,
  • अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ELCB),
  • Off Load Isolater,
  • मिनिएचर  सर्किट ब्रेकर (MCB)
  • मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर (MCCB)

इन सभी उपकरणों का उपयोग Low Voltage Switchgear के रूप मे किया जाता है।

Low Voltage Switchgear ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के सेकेंडरी साइड यानि Output की तरफ लगाए जाते हैं, इस प्रकार के सिस्टम को सबस्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। ये ज्यादातर उन जगहों पर सप्लाई के लिए उपयोगी होता है जहा क्रिटिकल पॉवर (Critical Power) तथा महत्वपूर्ण प्रक्रिया आवेदन (Critical Process Application) के लिए Electricity की जरुरत होती है, जैसे कि:-

  • Datacenter,
  • Healthcare,
  • Water Treatment,
  • Heavy Industry,
  • Manufacturing,
  • Mining and Metals,
  • Pulp & Paper

मध्यम वोल्टेज Switchgear (Medium Voltage Switchgear)

मध्यम वोल्टेज Switchgear वो होते हैं जो 36 kV तक की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। ये अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे कि:-

  • Metal Enclosed Outdoor Type,
  • Metal Enclosed Indoor Type,
  • Without Metal Enclosure Type

इन Switchgear के लिए अलग-अलग तरह के Component का उपयोग किया जाता है। जोकि कुछ इस प्रकार है:-

  • Internal Cable Box
  • Voltmeter
  • Busbar
  • Ammeter

साथ ही अन्य कई तरह के Measuring सिस्टम भी होते है जो मध्यम वोल्टेज Switchgear के साथ काम करते हैं।

उच्च वोल्टेज (High Voltage)

उच्च वोल्टेज (High Voltage) Switchgear वो होते हैं जो 36 kV से ज्यादा की Power सप्लाई के लिए इस्तेमाल होते हैं। इनके लिए इस्तेमाल होने वाले जो मुख्य कॉम्पोनेन्ट होते है उनमे High Voltage Circuit Breaker सबसे ज्यादा उपयोगी होते हैं। क्योंकि High Voltage Power के लिए जब वोल्टेज लेवल को ज्यादा किया जाता है, तब इनमे जो अर्क  बनती है वो बहुत ही ज्यादा होती है। इसमें इस्तेमाल होने वाले Safety Device भी स्पेशल अलग से बनाए जाते हैं।

इसलिए उच्च वोल्टेज (High Voltage) Switchgear सिस्टम में खराबी की घटना बहुत ही कम होती हैं, क्योंकि ज्यादातर समय उच्च वोल्टेज (High Voltage) मे Circuit Breaker को ON ही रखा जाता है। उच्च वोल्टेज (High Voltage) Switchgear के लिए ज्यादातर आयल सर्किट ब्रेकर (OCB) और SF6 Circuit Breaker का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Switchgear का इस्तेमाल कहाँ होता है?

अगर हम Electrical Switchgear के इस्तेमाल की बात करें तो Electrical Power के बनाने यानि Generating Station, Transmission तथा Distribution तक हर जगह इनका इस्तेमाल होता है जेसे:-

  1. ये Short Circuit तथा Over Load जैसी हालत में प्रोटेक्शन देने का काम करते हैं।
  2. करंट को कंट्रोल व डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करते हैं।
  3. किसी भी तरह के Fault यानि खराबी के समय Electrical Circuit को Isolate करते हैं।
  4. किसी भी तरह की परिस्थियों मे Electrical Circuit को खोलने या बंद करने की क्षमता रखते है।

इस प्रकार से Electrical Switchgear को बहुत तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद है आपको switchgear in hindi, switchgear meaning in hindi, what is switchgear in hindi, switchgear and protection in hindi, switchgear kya hota hai, switchgear, switchgear and protection, switchgear protection, what is switchgear, switchgear kya hai, से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर अच्छी लगी तो लाइक कीजिए और साथ ही हमें कमेंट में भी बता सकते हैं। अगर आपको इलेक्ट्रिकल से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं साथ ही अगर आप हमारे इलेक्ट्रिकल से जुड़े हुए वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल इलेक्ट्रिकल हेल्प को जरूर सब्सक्राइब करें।

5/5 - (1 vote)
Previous articleWhat is OLTC and RTCC
Next articleFire Bucket क्या होती है? Fire Bucket का इस्तेमाल कहां किया जाता है?

6 COMMENTS

  1. Dear I want to take more from your information
    And I hope you will share me Electricial more concetp books

    • धन्यवाद ऐसी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को देखते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here