What is Circuit Breaker | MCB MCCB RCCB RCBO और MPCB क्या होते हैं

Types of Circuit Breakers

What is Circuit Breaker

What is Circuit Breaker – सर्किट ब्रेकर एक ऐसा उपकरण होता है, जो इलेक्ट्रिकल सर्किट को ऑटो और मैनुअल दोनों तरीकों से ओपन या क्लोज यानी बंद और चालू करने का काम करता है। वैसे तो सर्किट ब्रेकर बहुत तरह के होते हैं, लेकिन इस पोस्ट में हम समझेंगे आइसोलेटर, MCB, MCCB, RCCB, ELCB, RCD, RCBO, और MPCB क्या होते हैं, और कौन सा हमें कहां यूज करना चाहिए।

आइसोलेटर क्या होता है

आइसोलेटर दिखने में किसी भी आकर या डिज़ाइन का हो सकता है। लेकिन MCB जैसा दिखने वाला सबसे आम है। ये आपके दीवार पर लगे किसी एक नॉर्मल स्विच के अलावा और कुछ भी नहीं होता। आइसोलेटर सिर्फ।एक नॉर्मल स्विच है जो कि ज्यादा रेटिंग का होता है। देखने में वो MCB जैसा जरूर होता है, पर इसमें कोई भी सेफ्टी बेनिफिट हमें नहीं मिलता। जैसे दीवार पे लगा स्विच जिससे आप लाइट, पंखे ऑन और ऑफ करते हैं, इसी तरह आइसोलेटर सिर्फ और सिर्फ एक स्विच है।

What is Isolator

ये कोई भी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी बेनिफिट हमें नहीं देता है। नॉर्मल घरों में जो स्विच लगते हैं वो 6/10 एंपियर और 16/20 एंपियर के होते हैं। इसके ऊपर की रेटिंग्स में जब हम जाते हैं तो हम आइसोलेटर यूज करते हैं। कई लोग इसको MCB की जगह पर यूज करते हैं, क्योंकि ये बहुत सस्ता होता है। पर मैं आपको बता दूं आइसोलेटर में कोई सेफ्टी बेनिफिट नहीं है। आइसोलेटर सिर्फ और सिर्फ एक स्विच है और एक स्विच से ज्यादा वो कोई भी सेफ्टी आपको प्रोवाइड नहीं करता है।

MCB क्या होती है।

MCB यानी इसका पूरा नाम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर होता है। मिनिएचर सर्किट ब्रेकर हमे इलेक्ट्रिकल प्रोटेक्शन देता है। MCB हमें ये इलेक्ट्रिकल प्रोटेक्शन देता है कि ये ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट के केस में ट्रिप हो जाता है। MCB जैसे ही ओवरलोड या फिर एक शॉर्ट सर्किट सेंस करता है, तो ये MCB इन फाल्ट को सेंस करते ही मैकेनिकल ट्रिप हो जाता है।

What is MCB, What is Circuit Breaker,

MCB एक मैकेनिकल ट्रिप होने वाला ऑटोमेटिक स्विच है, जो हमें दो चीजों से प्रोटेक्शन देता है, ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट। तो MCB को हम हर उस जगह यूज़ करेंगे जहां पर हमें इन दो चीजों से प्रोटेक्शन चाहिए होती है। MCB अलग-अलग रेटिंग्स में आती हैं और मैक्सिमम MCB 63A तक यूज़ होती है। MCB बाजार में वैसे तो रेयर केस में 100A तक भी मिल जाती है। पर यूजुअल यूज केस MCB का 63A तक सबसे ज्यादा यूज़ होता है।

MCCB क्या होती है।

What is MCB

MCCB का पूरा नाम मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर है। तो MCCB को हम MCB का एक बड़ा वर्जन मान सकते हैं। MCCB थोड़े लार्जर लोड यानी 63 एंपियर से ऊपर के लोड के लिए सबसे ज्यादा MCCB यूज होता है। तो MCCB वैसे तो MCB वाली प्रोटेक्शन देता है जैसे ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट। इसके अलावा MCCB सेंसिटिविटी से रिलेटेड कुछ एडिशनल बेनिफिट्स और कुछ एडिशनल प्रोटेक्शन भी देता है।

ComparisonMCBMCCB
DefinitionType of switch which protects the system from overload & short circuit currentProtects the equipment from overload, short circuit current & other senstive fault current
AbbreviationMiniature Circuit BreakerMolded case circuit breaker
Tripping CircuitFixedAdjustable
PoleAvailable in single, two, three and four-pole versionsAvailable in three and four pole versions
Interrupting Rating1800 A10k-200k
Remote on/offNot PossiblePossible
Current Rating63/100 amps1600 amps
ApplicationsIn lightning circuit and for low loadsIn heavy current circuit
usesFor domestic purposeFor commercial and industrial use

तो अभी ऊपर आपको एक टेबल दिख रहा होगा जिसमे MCB और MCCB का कंपैरिजन है कि एमसीबी और एमसीसीबी में क्या मुख्य अंतर होते हैं। आप इस टेबल को स्टडी कर सकते हैं जिससे आपको डिटेल में इन पैरामीटर्स में कंपैरिजन समझ आ जाएगा कि MCCB और MCB में क्या डिफरेंस है।




RCCB और ELCB क्या हैं

RCCB और ELCB ये दोनों भी सर्किट ब्रेकर ही हैं। इनके नाम RCCB यानी रेसिड्यूल करंट सर्किट ब्रेकर और ELCB यानी अर्थ लीकेज करंट सर्किट ब्रेकर होते हैं। तो ELCB और RCCB दोनों एक ही चीज है, इनमें कोई डिफरेंस नहीं है, दोनों एक दूसरे की जगह पे यूज हो सकते हैं। आज के समय बाजार में सबसे ज्यादा RCCB अवेलेबल है। ELCB एक पुरानी टेक्नोलॉजी आधारित डिवाइस है, जिसके लिए अर्थिंग भी जरूरी होती है। RCCB एक ऐसी डिवाइस है जो हर घर में होनी ही चाहिए, क्योंकि RCCB करंट लगने से प्रोटेक्शन देता है।

What is RCCB

उदाहरण के लिए किसी इंसान को अगर पूरे घर में कहीं पे भी किसी भी चीज से करंट लगेगा, तो उसको करंट फील होने इससे पहले RCCB या ELCB ट्रिप होके सप्लाई कार्ट देगा और उस इंसान को सेफ कर देगा। इसीलिए मैं कहता हूं कि RCCB हर घर में होनी चाहिए। RCCB के इसके अलावा और भी बहुत बेनिफिट्स हैं। RCCB एक हाईली सेंसिटिव सेंसिटिव इलेक्ट्रिकल डिवाइस है। ये किसी भी अप्लायंस के अंदर भी अगर लीकेज करंट होगा, उदाहरण के लिए:-

  • आपकी कोई भी इलेक्ट्रिकल अप्लायंस जैसे टोस्टर, फ्रिज, सैंडविच मेकर, मोटर आदि किसी भी एपलाइंस के अंदर अगर कोई तार लूज होकर उसकी बॉडी पे छू रहा है तो भी RCCB ट्रिप कर जाएगा।
  • अगर किसी अप्लायंस के अंदर पानी जाने की वजह से उसमें लीकेज करंट फैल रहा है तो भी RCCB ट्रिप करट जाएगा।
  • अगर आपकी हाउस वायरिंग में कहीं लीकेज करंट है, तो भी RCCB ट्रिप करट जाएगा।
  • अगर आपके इलेक्ट्रिशियन यानी वायरमैन ने अगर घर में हाउस वायरिंग करते टाइम कोई तार खुला छोड़ दिया है, जिस पे टेप नहीं लगाई है, और वो तार आपकी दीवार पर छू रहा है या किसी भी और डिवाइस पर छू रहा है तो भी RCCB भी ट्रिप कर जाएगा।

तो एक चीज आप समझिए कि RCCB बिना कारण कभी भी ट्रिप नहीं करता है। RCCB ट्रिप एक कारण से हो रहा है इसका कारण आपकी सेफ्टी ही होता है।

तो RCCB और ELCB दोनों एक ही एप्लीकेशन के लिए यूज़ होते हैं, इन दोनों में कोई मेजर डिफरेंस नहीं है। तो बाजार में आप जब भी जाएं आपको दोनों में से जो अवेलेबल डिवाइस मिले आप उसे अपने घर में लगा सकते हैं। इनमें एक चीज सबसे इंपॉर्टेंट ये है कि जब आप RCCB भी खरीदने जाएं तो एंपियर रेटिंग के अलावा उसकी सेंसिटिविटी जरूर देखिए।

RCCB या ELCB की सेंसिटिविटी मिली एंपियर (mA) में होती है। और आपके घर में लगने वाली RCCB या ELCB की सेंसिटिविटी 30mA (मिली एंपियर) तक ही होनी चाहिए। RCCB या ELCB की सेंसिटिविटी का मतलब ये होता है, कि ये कितनी जल्दी ट्रिप करेगी। किसी भी फाल्ट के केस में वो एक फॉल्ट डिटेक्ट करती है, आपको करंट लगने के चांस उतने ही कम हो जाएंगे।

RCBO और RCD क्या है।

what is rcbo

RCCB और MCB के कॉमिनेशन को RCBO कहते हैं। मतलब आरसीसीबी यानी रेसिड्यूल करंट सर्किट ब्रेकर + मिनिएचर सर्किट ब्रेकर का कॉमिनेशन यानी दोनों के फीचर्स और सेफ्टी एक ही सर्किट ब्रेकर में हमको देता है ये RCBO, का पूरा नाम Residual Current Operated Circuit Breaker है। तो बेसिकली ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट से प्रोटेक्शन के अलावा अर्थ लीकेज प्रोटेक्शन ये कंबाइन होके जब तीनों चीजें एक ही सर्किट ब्रेकर में मिल जाती हैं, तो उसको RCBO या फिर RCD के नाम से जाना जाता है। RCBO और RCD एक ही चीज होती है, जिनमें हमें ये तीनों फीचर मिलते हैं। RCD का पूरा नाम Residual Current Device होता है।

MPCB क्या होती है

What is MPCB

MPCB यानी मोटर प्रोटेक्शन सर्किट ब्रेकर, तो जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये मोटर के प्रोटेक्शन के लिए उपयोग होता है। इसका काम बहुत सिंपल है, MPCB हमको ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन के साथ मोटर में फेस लॉस प्रोटेक्शन भी देता है। तो जो ये फेस लॉस प्रोटेक्शन हमको ये MCB के फीचर्स के साथ एडिशनल दे रहा है यही चीज इसको MPCB बना देती है। और MPCB का बस यही पर्पस है कि वो शॉर्ट सर्किट, ओवरलोड के साथ फेस लॉस प्रोटेक्शन भी मोटर को देता है। तो MPCB का यही मुख्य काम होता है।

तो उम्मीद है आपको What is Circuit Breaker, What is MCB, What is MCCB, What is RCCB, What is MPCB, से जुड़ी हुई पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही हमारे YouTube Channel Electrical Help सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।

Watch Video 👇👇👇

FAQ:-

MPCB क्या होती है

MPCB यानी मोटर प्रोटेक्शन सर्किट ब्रेकर, ये मोटर के प्रोटेक्शन के लिए उपयोग होता है।

What is Circuit Breaker

किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट को ऑटोमेटिक या फिर मैनुअल तरीके से ओपन या क्लोज करने वाले उपकरण को सर्किट ब्रेकर कहते हैं।

RCBO और RCD क्या है?

आरसीसीबी यानी रेसिड्यूल करंट सर्किट ब्रेकर + मिनिएचर सर्किट ब्रेकर का कॉमिनेशन यानी दोनों के फीचर्स और सेफ्टी एक ही सर्किट ब्रेकर में हों उसको RCBO या RCD क्या है।

RCCB और ELCB क्या हैं?

RCCB यानी रेसिड्यूल करंट सर्किट ब्रेकर और ELCB यानी अर्थ लीकेज करंट सर्किट ब्रेकर, ये दोनों लीकेज करंट से प्रोटेक्शन देते हैं।

MCCB क्या होती है?

MCCB का पूरा नाम मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर है। MCCB थोड़े लार्जर लोड यानी 63 एंपियर से ऊपर के लोड के लिए यूज होता है। MCCB ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट से प्रोटेक्शन देता है।

Electrical Operation and Maintenance (English Edition)

Data Centers, BMS & Electrical Engg (English)

Electrician and MST Fresher Basic Interview eBook

All Type Electrical Motor Starters eBook

👇Click Below👇

👉📖Electrician and MST Fresher Basic Interview eBook📖👈

Rate this post
Previous articleFire Extinguisher in Hindi | फायर कितने प्रकार के होते हैं
Next articleMPU क्या होता है | What is MPU in DG

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here