How To Calculate Your Electricity Bill, Calculate Your Electricity Bill by Simple Calculation
इस पोस्ट की PDF पोस्ट में नीचे से डाउनलोड करें।
Unit Nikalne ka Formula – Electrical engineering के छात्रों और काम करने वालों के लिए बिजली के बिल और टैरिफ की गणना करना बहुत ही आसान होता है लेकिन, ये कुछ non-technical लोग जो बिजली कोंपनियों पे अपने बिजली के बिल को लेके शक करते हैं, उनके लिए electricity bill की गणना करना काफी कठिन हो सकता है। नीचे बिजली बिल के बारे में एक आसान उदाहरण और गणना दी गयी है। हमारी इस पोस्ट को पढ़ के आप आसानी से अपने बिजली बिल की गणना कर पाएंगे।
उदाहरण:-
मान लीजिए, आप एक महीने के लिए हर रोज प्रति घंटा 1000 वाट लोड इस्तेमाल करते हैं। यदि प्रति यूनिट दर 9 रुपए है तो अपने बिजली के बिल की गणना करें ।
उपाय:-
1 यूनिट = 1kWh
तो कुल kWh = 1000W x 24 Hrs x 30 दिन = 720000 वाट्स / घंटा।
हम इसे इलेक्ट्रिक यूनिट में बदलना चाहते हैं, जहां 1 यूनिट = 1kWh
तो उपयोगकर्ता द्वारा कुल खपत की जाने वाली यूनिट = 720000/1000 (k = किलो = 1000)
कुल यूनिट खपत = 720
प्रति यूनिट बिजली की लागत 9 है।
इसलिए, बिजली बिल की कुल लागत = 720 यूनिट x 9 = 6480
इलेक्ट्रिक यूटिलिटी बिल गणना
विद्युत ऊर्जा खपत जानने के लिए निम्नलिखित सूत्र का उपयोग किया जाता है।
E = P x t (Wh)
E = P x t ÷ 1000 (kWh)
खर्च की गयी ऊर्जा = ऊर्जा का उपयोग (वाट मे) x टाइम (घंटो मे)
- E = विद्युत ऊर्जा (kWh में) (Electrical Energy (Consumed in kWh)
- P = वाट्स में पावर (P = Power in Watts)
- T = समय प्रति दिन घंटों में (Time in hours per day)
Read More:-
- Types of fire and fire extinguishers | Fire Extinguisher in Hindi
- Types of MCB | MCB Types | MCB के प्रकार | Types of MCB in Hindi
- इन्वर्टर बैटरी में पानी डालने का तरीका | lead acid battery maintenance
- Transformer oil name | Types of Transformer oil
- Maintenance Meaning in Hindi | Types of Maintenance in Hindi
उदाहरण:
खर्च की गयी ऊर्जा = 2kW x 5 घंटे = 10kWh
बिजली का खर्च और बिल का आकलन करना
निम्नलिखित सूत्र का उपयोग करके प्रति घंटे के हिसाब से बिजली के बिल आकलन किया जा सकता है।
प्रति घंटे बिजली का खर्च = kWh x 1 यूनिट बिजली की कीमत
E = P x t… (Wh)
E = P x t ÷ 1000… (kWh)
ऊर्जा की कीमत = kWh मे ऊर्जा का उपयोग x समय (घंटों में)
उदाहरण:
प्रति घंटा लागत = 5kWh x 9 रुपए प्रति यूनिट = 45 रुपए
अब यहां पर एक सवाल उठता है कि हमने बिजली के खर्च को 24 से गुणा क्यों किया तो आपको बता दें कि जो यूनिट का खर्च दिया गया है वह 1 दिन का नहीं है वह एक ही यूनिट का है यहां पर एक यूनिट = 1 kWh होता है
जहां 1 यूनिट = 1 kWh (इसे 1 = B.T.U = बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट के नाम से भी जाना जाता है)।
1 BTU = 1 बी.ओ.टी. यूनिट = 1kWh = 1000Wh = 36 x105 जूल या वाट-सेकंड = 3.6 MJ
उदाहरण के लिए, यदि आपने एक 1000 वाट के बल्ब को 1 घंटे के लिए जलाया, तो इसका मतलब है कि आपने एक घंटे के लिए 1000 वाट बिजली का उपयोग किया है (1 घंटे के लिए 1000 वाट = 1kWh = 1 यूनिट)। इसलिए यदि एक यूनिट की दर 9 रुपए है, तो आपको अपने बिजली के बल्ब के लिए बिजली के बिल के रूप में 9 रुपए का भुगतान करना होगा, जोकि एक घंटे = 1kWh = 1 यूनिट बिजली के लिए 1000 वाट का खर्च करता है।
Download PDF of This Post
हमारी पोस्ट पढ़ के आपको पता लग गया होगा कि बिजली बिल की गणना करना कितना आसान है। और unit nikalne ka formula, बिजली बिल यूनिट दर कैलकुलेटर, how to calculate unit of electricity, unit kaise nikale, बिजली की खपत चार्ट, how to calculate unit of electricity, electricity unit calculation formula, से जुड़ी पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आपको भी अपने बिजली के बिल की गणना करने मे कोई समस्या है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
[…] बिजली बिल की गणना कैसे करें। How To Calculate Electric… […]
[…] बिजली बिल की गणना कैसे करें। How To Calculate Electric… […]
Sir mere mitar me bil jayada aata hai 7.5kw ka moter 1hours /30mint deli chalate hai bil 12000rupeye aata hai
Mitar riding kaese dhekhe sir bataiye
unit check kijiye apni, tab pta lagega. 7.5kw ki motor daily 30 mint chalne pe mahine me 110-115 unit nikalegi
460-kv(Ah), 0.67kv, 0.68kva, 0.333kw, 0.332kva, 455kwh, Iska calculator kese kare
kya calculate karna hai aapko?
0746 to 1515 reading h unit kitna hoga
1515-746 = 769
Koi whatsapp jaisi application nahi hai kya bijali ki reading nikal ne kaliye