Vidyut Paripath Kya Hai
Vidyut Paripath Kya Hai – इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि विद्युत सर्किट क्या है। अगर आप इलेक्ट्रिकल फील्ड में काम करते हैं, तो आपको विद्युत् परिपथ के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आप विद्युत् परिपथ क्या है, विद्युत् परिपथ कितने प्रकार के होते हैं ये सब नही जानते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े | हमारी इस पोस्ट Electrical Circuit in Hindi में हमने विद्युत् परिपथ के बारे में बहुत ही अच्छे प्रकार से आपको समझने की कोशिश की है। इस पोस्ट में types of circuit, vidyut paripath kya hai, vidyut paripath kise kahate hain, electric circuit diagram आदि के बारे में समझाया है। इस पोस्ट में आप vidyut paripath kya hai की PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्युत परिपथ किसे कहते हैं | vidyut paripath kise kahate hain
किसी भी बिजली के उपकरण जैसे कि मोटर, बल्ब, पंखे और अन्य कोई किसी भी उपकरण तक करंट को पहुँचाने के लिए जिस माध्यम का उपयोग किया जाता है उसे विद्युत् परिपथ यानी Electrical Circuit कहते हैं। या फिर ऐसे समझ सकते हैं कि एक विद्युत परिपथ वह पथ होता है जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित होती है। नीचे दिखाए गए चित्र में आप vidyut paripath का उदाहरण देख सकते हैं।
साधारण तौर पे vidyut paripath कुछ अगल अगल समान से मिलाकर बनाया जाता है। एक सुरक्षित विद्युत् परिपथ में निम्नलिखित चीजों का होना जरूर है :-
- कंडक्टर (चालक)
- स्विच
- फ्यूज
- वैद्युतिक लोड
Types of Electrical Circuits
अब बात की जाए कि vidyut paripath कितने प्रकार के होते हैं तो, आपको बता दें विद्युत् परिपथ मुख्य रूप से आठ प्रकार के होते हैं:-
- D.C. Circuit
- A.C. Circuit
- Closed Circuit
- Open circuit
- Short circuit
- Series Circuit
- Parallel Circuit
- Series-Parallel Circuits
D.C. Circuit
जिस परिपथ में दिष्ट धारा (D.C.) यानी Direct Current प्रवाहित करता है उसे ही D.C. परिपथ (D.C. Circuit) कहते हैं।
ऊपर दिखाया गया चित्र डीसी सर्किट को प्रदर्शित करता है। डायरेक्ट करंट (D.C.) एक यूनिडायरेक्शनल करंट है जो एक ही दिशा में स्थिर रहता है। DC परिपथ में करंट के बहाव को नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखाया जा सकता है।
A.C. Circuit
जिस परिपथ यानी सर्किट में प्रत्यावर्ती धारा (alternating current) प्रवाहित होती है उसको ही A.C. परिपथ कहते हैं। एक साधारण एसी सर्किट को नीचे चित्र में दिखाया गया है।
प्रत्यावर्ती धारा एक द्विदिश यानी bidirectional धारा है, जिसका परिमाण और दिशा एक नियमित अंतराल पर बदलती रहती है। A.C. परिपथ में करंट के बहाव को नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखाया जा सकता है।
Closed Circuit in Hindi
Closed Circuit ऐसा परिपथ होता जिसमें electric current आसानी से इलेक्ट्रिकल लोड तक पहुँच सकता है। उसे हीबंद परिपथ या Closed-Circuit कहते हैं। Closed Circuit एक पूर्ण परिपथ होता है, जिसमें electric current जनरेटर, इनवर्टर या बैटरी से निकल के फेज वायर के माध्यम से लोड तक पहुचता है और न्यूट्रल वायर के द्वारा फिर से जनरेटर, इनवर्टर या बैटरी तक पहुंच जाता है। Closed Circuit में करंट पाथ बंद हो जाता है यानी करंट सोर्स के पॉजिटिव टर्मिनल से शुरू होने के बाद लाइन, लोड, न्यूट्रल से होये हुए सप्लाई सोर्स के नेगेटिव टर्मिनल पर आके खत्म हो जाता है। Closed Circuit के उदाहरण को नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Digital Detection Tester and Screwdriver
Direct Detection: 12V – 220V AC/DC live objects through LCD display.When testing DC, please touch the earth with your hand.
- Brand New
Open Circuit in Hindi
ओपन सर्किट में करंट सप्लाई सोर्स के नेगेटिव टर्मिनल में वापस नहीं पहुच पाती है यानी सर्किट में ब्रेक के कारण करंट पाथ अधूरा ही जाता है। ओपन सर्किट के उदाहरण को नीचे चित्र में दिखाया गया है।
जैसा कि अभी आपको बताया था, जब तक विद्युत् धारा अपने सोर्स से निकल कर दोबारा अपने सोर्स तक नही पहुँच पाती है। और जब तक ऐसा नही होगा तब तक कोई भी इलेक्ट्रिकल लोड काम नही कर पायेगा। इलेक्ट्रिकल लोड से पहले फेज या फिर न्यूट्रल वायर अगर कहीं से भी टूट जाये तो इससे परिपथ यानी सर्किट में विद्युत् धारा का प्रवाह नही होगा, इसी को Open Circuit कहते है।
यह भी पढ़ें:-
- जले हुए Resistor की वैल्यू कैसे पता लगाएं
- Load को phase & earth के बीच क्यो नही लगाते!
- Types of MCB in Hindi
- How to Run 3 Phase Motor on Single Phase in Hindi
- Difference Between Neutral, Earthing and Grounding
Short Circuit in Hindi
जिस भी सर्किट में फेज और न्यूट्रल के तार आपस मे एक दूसरे के साथ शार्ट हो जाये यानी मिल जाए तो ऐसे सर्किट को शॉर्ट सर्किट माना जाता है। इस सर्किट में करंट सीधा ही पावर सोर्स के फेज से निकल के लोड तक पहुचे बिना ही न्यूट्रल पर वापस आ जाता है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
ये सर्किट बाकी सभी सर्किट से ज्यादा खतरनाक होता है। इस तरह के सर्किट को बनाया नही जाता, ये किसी दुर्घटना के कारण अपने आप ही बन जाता है। जैसे कि ख़राब इलेक्ट्रिकल मटेरियल के उपयोग से, सर्किट में सामान्य से अधिक करंट के फ्लो करने से या गलत कनेक्शन हो जाने के कारण शार्ट सर्किट होता है। यदि इलेक्ट्रिकल सर्किट में किसी भी स्थान पर फेज और न्यूट्रल वाले तार आपस में मिल जाते है तो शार्ट सर्किट होने पे सामान्य से कई गुना अधिक इलेक्ट्रिक करंट फ्लो होने लगता है। और कुछ ही सेकण्ड्स में पूरा सर्किट जल जाता है, इसे ही Short Circuit कहते हैं।
Series circuit
जब 2 या 2 से ज्यादा लोड या रेसिस्टेंस को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जोड़ा जाता है तो उन्हें Series Circuit कहा जाता है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
ऊपर दिखाई गई चित्र में प्रतिरोध R1, R2, और R3 सिरीज़ में वोल्टेज आपूर्ति के साथ जुड़े हुए हैं। सिरीज़ सर्किट में सभी प्रतिरोध से करंट तो एल समान मात्रा में फ्लो कर रहा है। जबकि प्रत्येक प्रतिरोध में वोल्टेज का ड्रॉप अलग अलग है।
Parallel Circuit
जब 2 या 2 से ज्यादा लोड या रेसिस्टेंस को एक दूसरे के सिरे के साथ समानांतर जोड़ा जाता है तो उन्हें Parallel Circuit कहा जाता है। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है। नीचे दिखाई गई चित्र में प्रतिरोध R1, R2, और R3 समानांतर में वोल्टेज आपूर्ति के साथ जुड़े हुए हैं।
Series-Parallel Combination
Series-Parallel Combination सर्किट में कुछ लोड सीरीज में तो कुछ लोड एक दूसरे के साथ पैरेलल जुड़े रहते है।
FAQ
Q1. vidyut paripath कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. vidyut paripath के प्रकार निम्नलिखित हैं।
- D.C. Circuit
- A.C. Circuit
- Closed Circuit
- Open circuit
- Short circuit
- Series Circuit
- Parallel Circuit
- Series-Parallel Circuits
Q2. vidyut paripath किन चीजों से मिलकर बनता है?
Ans. कंडक्टर (चालक), स्विच, फ्यूज, वैद्युतिक लोड आदि
Q3. विद्युत् परिपथ क्या है?
Ans. जिस रास्ते से इलेक्ट्रिक करंट फ्लो करता है उसको विद्युत् परिपथ कहते हैं।
Q4. D.C. Circuit क्या होता है?
Ans. जिस परिपथ से DC करंट फ्लो करता है उसको DC सर्किट कहते हैं।
Q5. A.C. Circuit क्या होता है?
Ans. जिस परिपथ से AC करंट फ्लो करता है उसको AC सर्किट कहते हैं।
तो उम्मीद है vidyut paripath kya hai, विद्युत परिपथ किसे कहते हैं, types of circuit, vidyut paripath kise kahate hain, vidyut paripath, types of electric circuits, types of electrical circuits, electric circuit diagram, electric circuit in hindi, electric circuit meaning in hindi, विद्युत् परिपथ क्या है, Electrical Circuit in Hindi, से जुड़ी यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। यदि आपके पास “सर्किट के प्रकार” के बारे में कोई प्रश्न है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। अगर आप इस तरह की वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel Electrical Help को सब्सक्राइब जरूर करें।
[…] का उपयोग बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में किया जाता है। डायोड में करेंट का […]
[…] विद्युत परिपथ किसे कहते हैं […]