ohm’s law in hindi | ohm ka niyam kya hai

ohm's law in hindi,

ohm’s law in hindi

ओम का नियम (Ohm’s Law)

ohm’s law in Hindi – समान ताप व स्थिति में, किसी विधुत परिपथ यानी इलेक्ट्रिकल सर्किट में रेसिस्टेंस के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर (वोल्टेज) उस प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा के समानुपाती होता है, यानि की V = I × R तो इस नियम को ओम का नियम कहते है। ohm’s law से इलेक्ट्रिकल की बेसिक मैथमेटिक का पता लगता है। इलेक्ट्रिकल में वोल्टेज, करंट और रेजिस्टेंस इन तीनों से मिलकर ही एक सर्किट बनता है, और इन तीनों के बीच के रिलेशन को ही ohm’s law बताता है। यानि जहां पे वोल्टेज, करंट तथा रेसिस्टेंस के बीच संबंध दर्शाया जाए वहाँ ही ओम का नियम होता हैं।

ohm’s law के मतलब की बात की जाए तो, इसका मतलब होता है कि इलेक्ट्रिकल करंट इज डायरेक्टली प्रोपोर्शनल टू वोल्टेज एंड इन्वर्सली प्रोपोर्शनल टू रेजिस्टेंस। यानी कि इस फार्मूले के अनुसार अगर हमारे इलेक्ट्रिकल सर्किट में वोल्टेज बढ़ेगी तो करंट भी बढ़ेगा और वोल्टेज घटेगी तो करंट भी घटेगा और हमारे सर्किट में अगर रजिस्टेंस कम होगा तो करंट बढ़ेगा और रजिस्टेंस ज्यादा होगा तो करंट घटेगा।

अगर आपसे इंटरव्यू में पूछ लिया जाए कि ohm ka niyam kya hai है, तो आपको एक लाइन का जवाब देना है कि ohm ka niyam वो फॉर्मूला है, जिसको इलेक्ट्रिकल सर्किट में वोल्टेज, करंट और रजिस्टेंस के बीच में रिलेशन निकालने के लिए उपयोग किया जाता है।

ohm’s law फॉर्मूले का मतलब

ओम के नियम को V=IR से दर्शाया जाता है। इसी सूत्र का उपयोग करके आप वोल्टेज, करंट और रेसिस्टेंस के मान भी बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।

जैसे:-




वोल्टेज निकलने के लिए :-

V=IR

रेसिस्टेंस निकलने के लिए :-

R=V/I

करंट निकलने के लिए :-

I =V/R

ओम के नियम” को पढ़ने के बाद अब थोड़ा से बेसिक समझ लेते है। जिसकी जरूरत ओम के नियम में होती है। जैसे करंट, वोल्टेज और रेसिस्टेंस किसे कहते है।

ओम के नियम की खोज जर्मनी के एक भौतिकशास्त्री तथा गणितज्ञ जॉर्ज साइमन ओम ने किया था। इसलिए इसे उन्हीं के नाम पर ओम का नियम (ohms लॉ) कहते हैं।

धारा यानी करंट क्या होता है?

किसी बंद परिपथ/सर्किट में आवेश प्रवाह की दर को धारा या करंट कहते है। धारा को “I” से प्रदर्शित करते हैं। इसकी SI इकाई या मात्रक एम्पीयर होता है और इसे मापने के लिए Ameter का उपयोग करते हैं।

करंट का सूत्र I = Q/t

करंट = आवेश / समय

करंट = एम्पियर

Voltage क्या होती है? (वोल्टेज यानि प्रेशर)

किसी सर्किट में वह प्रेशर जो विधुत धारा यानी इलेक्ट्रिक करंट को बहने में मदद करता है, वो वोल्टेज कहलाता है। जिस सर्किट में जितनी ज्यादा वोल्टेज होगी, उसमे उतना ही ज्यादा करंट फ्लो होगा। वोल्टेज को v से प्रदर्शित करते है। इसकी SI इकाई या मात्रक वोल्ट है, और वोल्टेज मापने के लिए Volt Meter का उपयोग करते हैं।

Bosch Hand Tool Kit (Blue, 12 Pieces)

प्रतिरोध क्या होता है? (Resistance)

जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो चालक में विद्युत धारा के मार्ग में रुकावट आती है। अब इस रुकावट को ही चालक का प्रतिरोध कहते है। प्रतिरोध को R से दर्शाया जाता है। इसकी SI इकाई ohm होती है।

प्रतिरोध का सूत्र

R = V/I

प्रतिरोध = विभवान्तर / धारा

तो दोस्तों अब आप समझ चुके हो की धारा, वोल्टेज और प्रतिरोध किसे कहते है। अब हम आपको ohm का नियम क्या है, किसे कहते हैं, ये उदाहरण के द्वारा समझाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: –

ओम के नियम से संबंधित प्रश्न उत्तर

  • एक डीसी मोटर जिसे 10 Voltage सप्लाई दी गयी है। इसका कुल प्रतिरोध 5 ओह्म है, तो परिपथ मे प्रवाहित विद्युत धारा का मान क्या होगा ?

वोल्टेज (V) = 10
प्रतिरोध (1) = 5

ओह्म के नियमानुसार

V=IR

10 = 5 x 1

10/5 = 1

1=10/5

I (धारा) = 2 एम्पियर

तो यहां पे 2 एम्पियर करंट प्रवाहित होगा।

  • यदि धारा (I) 10A और प्रतिरोध (R) 15 ohm हो तो Voltage (V) क्या होगा?

धारा (1) = 6
प्रतिरोध (R) = 9

ohm के नियमानुसार

V=IR

V = 10×15

V = 150 volts

  • यदि वोल्टेज (V) = 10 और प्रतिरोध (R) = 2 ohm हो तो धारा (I) क्या होगी?

वोल्टेज (V) = 10
प्रतिरोध (R) = 2

ओम के नियमानुसार

I =V/R

I = 10/2

I = 5 ampere

  • यदि वोल्टेज (V) = 60V और धारा (I) = 15A हो तो प्रतिरोध (R) क्या होगा?

वोल्टेज (V) = 60
धारा (1) = 15

ohm के नियमानुसार,

V=IR

R = V/IR = 60/15

R = 4 ohm

तो उम्मीद है, ohm’s law in hindi, ohm ka niyam kya hai, om ka niyam, om ka niyam likhiye, ohm’s law hindi, से जुड़ी हुई पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही हमारे YouTube Channel Electrical Help सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।

ओम का नियम का सूत्र क्या है ?

V=IR

ओम किसका मात्रक है?

ओम प्रतिरोध का मात्रक है

ओम का नियम लिखिए?

इलेक्ट्रिकल करंट इज डायरेक्टली प्रोपोर्शनल टू वोल्टेज एंड इन्वर्सली प्रोपोर्शनल टू रेजिस्टेंस

5/5 - (1 vote)
Previous article1 Ampere me kitne watt hote hai | Ampere to watt
Next articleCT vs PT | Difference between CT and PT [हिंदी]

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here